प्रांतीय वॉच

लाफा पहुँच महंत- दंपत्ति ने निभाया माता पिता का धर्म,किया दत्तक पुत्री सरस्वती का कन्यादान

Share this

 

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर पाली/ कोरबा जिले के पाली विकासखंड के ग्राम लाफा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं सांसद  ज्योत्सना महंत ने अपने माता पिता होने के धर्म का पालन करते हुए अपनी लाडली बेटी सरस्वती का कन्यादान किया।

सरस्वती, महंत दंपत्ति की वही लाडली बेटी है, जिसे आज से लगभग 24 वर्ष पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम लाफा पहुंचने पर डॉ महंत ने गोद लिया था और पालन-पोषण, शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी उठाई। डॉ. महंत ने अपने प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा को यह जिम्मदारी स्थानीय अभिभावक के तौर पर सौंपी।यहाँ यह बात लाजमी होगा कि अमूमन होता यह है कि लोग भावनाओं में बहकर तत्कालिक तौर पर हालातों को देखते हुए दत्तक पिता के रूप में गोद तो ले लेते हैं लेकिन बाद में भूल जाते हैं। डॉ. महंत के साथ ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने 24 साल पहले जिस सरस्वती का हाथ बतौर पिता थामा, उसे पूरी शिद्दत से निभाते हुए कभी भी मां-बाप की कमी महसूस नहीं होने दी। उसकी हर जरूरतों और इच्छाओं का यथासंभव ख्याल रखा।
जन्म से लेकर पालन-पोषण, शिक्षा और परवरिश के बाद अब कन्यादान कर सरस्वती को विदा करने की रस्म अदायगी करने लाफा पहुँचे। डॉ. महंत एवं ज्योत्सना महंत इस पल के साक्षी बनने के साथ-साथ पिता और माता की भूमिका में भावुक भी दिखे। ग्राम लाफा ही नहीं बल्कि पूरे ब्लाक और जिले में इस कन्यादान का साक्षी बनने की आतुरता लोगों में रहीं। बचपन से शादी की दहलीज तक पहुंचने तक डॉ महंत दंपति ने माता पिता का सभी धर्म निभाया और आज उस बेटी के हाथ पीले कर ससुराल भी विदा किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में समय निकालकर दोपहर 2:00 रायपुर से कार द्वारा पाली पहुंचे और यहां से ग्राम लाफा पहुंचकर विवाह की रस्म में घर वालो के साथ शामिल होते हुए बेटी के कन्यादान की औपचारिकता निभाई और मंच पर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला कलेक्टर रानू साहू ,एसडीएम नंदजी पांडे, डीएफओ शमा फारुकी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी कर्मचारी और कांग्रेस के जिला पदाधिकारी भी विवाह के साक्षी बने। गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य नवीन सिंह ठाकुर, विधायक मोहित राम केरकेट्टा ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम नारायण कश्यप,यशवंत लाल,
शैलेश सिंह ठाकुर,अनिल सिंह परिहार,नपं अध्यक्ष उमेश चंदा, सुकलाल जायसवाल, सुरेश गुप्ता,अनिल गुप्ता,सोना, पिंटू अग्रवाल, अजय सैनी, गणराज सिंह, दुलेश्वरी सिदार,नवीन कुमार सिंह, विशेषर अग्रवाल, गुरु चरण सिंह राजपाल, दीपाली राय,तुषार कांत, जसवंत लकरा,प्रवीण सिंह ठाकुर,अरविंद गुप्ता, सोना ताम्रकार,अंजू पांडेय, सुनील अग्रवाल, श्रीकांत सोनकर, दीपक जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता,आगर दास आदि अन्य कार्यकर्ताओ ने भी घराती की भूमिका निभाते हुए मेहमानों बारातियों का स्वागत किया और वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *