प्रांतीय वॉच

धरसींवा टीआई धरसींवा टीआई गाँव गाँव घूमकर कर रहे जन सहयोग की अपील…. गाँव घूमकर कर रहे जन सहयोग की अपील….

Share this

 

00 जनता से बेहतर संबंधन बनाकर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।

00 जन सहयोग से पकडे जा सकते है अपराधी…

प्रेम पाल धरसींवा :– धरसींवा क्षेत्र के थाना प्रभारी के के बाजपेयी क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे जा कर जन सहयोग की अपील कर रहे है.धरसींवा टीआई कृष्ण कुमार बाजपेयी का कथन है किसी भी गाँव को किसी प्रकार की घटना घटती है तो बिना डरे पुलिस की सहायता 112 नंबर से डायल कर बिना किसी डर के पुलिस को बताना चाहिए ताकि हम पुलिस वालो को घटना के अंजाम तक पहुंचने मे मदद मिलेगी.

00 ग्रामीणों का दिल जीतकर अपराध पर अंकुश लगाएगी पुलिस

सामुदायिक पुलिस व्यवस्था पुलिस के कार्यों में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने का एक अहम तरीका है। इस दौरान पुलिस-जनता के संबंधों में सुधार के लिए माहौल तैयार किया जाता है। जनसहयोग से अपराधियों या अराजक तत्वों पर शिकंजा कसने का तरीका भी है. यहां के पुलिस ने भी जनता के बीच पैठ बनाने के लिए तरीका अपनाया है। सूचना तंत्र मजबूत करने के लिए पुलिस गांव-गांव में घूम कर जनता से जुड़ रही है।

00 गुप्त रखा जाएगा नाम

पुलिस ग्रामीणों से यह अपील कर रही है कि आपराधिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा। गांवों में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों की जानकारी पुलिस को दें। सूचनादाता को डरने की कोई जरूरत नहीं है। पुलिस ग्रामीणों से आग्रह कर रही है कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहें। साइबर अपराध से बचने के लिए किसी को भी एटीएम कार्ड नंबर, खाता संख्या या अन्य जानकारी नहीं दें। क्योंकि जनता से बेहतर संबंधन बनाकर अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *