बिलासपुर ब्यूरो (कमलेश लवहात्रे ) | जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर बाजपेई भारी बहुमत से विजयी हुए हैं उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी लक्ष्मी नारायण शर्मा और शैलेंद्र कुमार सिंह को पराजित किया है | सचिव पद पर कमल किशोर सिंह, उपाध्यक्ष महिला दिव्या जायसवाल,उपाध्यक्ष पुरुष कुंज बिहारी श्रीवास्तव, सह सचिव श्वेता शास्त्री,ग्रंथालय सचिव ज्ञानेश्वर सिंह, ग्रंथालय सह सचिव विनय दुबे तथा क्रीड़ा सचिव पद पर मानस पाठक और कोषाध्यक्ष भरत लोनिया चुने गए हैं |