प्रांतीय वॉच

आज इन 7 वार्डो में नहीं होगा water supply… देखें लिस्ट

Share this

दुर्ग। durg नगर निगम nagar  nigam  के बोरसी पाइप लाइन pipe line leakage  लीकेज की रिपेयरिंग के चलते 7 वार्डों में पेय जल सप्लाई बाधित रहेगी। दुर्ग निगम प्रशासन ने इस तरह अचानक लिए गए फैसले से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर खेद व्यक्त किया है। हालांकि निगम ने यह भी कहा है कि यदि किसी क्षेत्र में अधिक परेशानी हुई तो वह टैंकर से पानी सप्लाई की व्यवस्था भी करेंगे। दरअसल, बोरसी प्रगति मैदान के पास 450 MM डाया की राइजिंग पाइप लाइन में लिकेज हो गया है। इससे वहां की पानी की टंकी नहीं भर पा रही है। इसे लेकर शुक्रवार को पाइप लाइन में हुए लिकेज की रिपेरिंग किया जाना है।

इसके चलते पानी सप्लाई को लेकर शटडाउन लिया जा रहा है। इससे बोरसी और पोटिया क्षेत्रों में शुक्रवार शाम को वाटर सप्लाई प्रभावित होगी। निगम प्रशासन ने इस सबंध में सूचना जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह सुबह पानी सप्लाई आने पर दोनों टाइम के उपयोग लायक पानी भर लें। पाइप लाइन की रिपेयर करने के दौरान बोरसी पानी टंकी से वार्ड 50, 51, 52 में और पोटिया पानी टंकी से वार्ड 53, 54 की पूरा क्षेत्र और वार्ड 38 व 39 का आंशिक क्षेत्र प्रभावित होगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *