दल्लीराजहरा ब्यूरो (इमरान अहमद ) | क्रिश्चियन सोसाइटी दल्लीराजहरा निम्न मुख्य माँगो को लेकर महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को निवेदन पत्र सौपां।
इस अवसर पर निवेदन पत्र सौपते हुए। कैथोलिक चर्च के सचिव फ्रांसिस कोलिन, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता ज़ेबा कुरैशी उपसचिव जॉर्ज और समाज के कार्यकर्ताजन उपस्थित थे।
(1) निर्मला स्कूल परिसर के अंदर हमारे समुदाय का रोमन कैथोलिक चर्च है। जिनका कब्रिस्तान वार्ड क्रमांक – 09 चिखलाकसा मे है। उक्त कब्रिस्तान मे प्रार्थना भवन की नितांत आवश्यकता है। क्योंकि कैथोलिक ईसाई समुदाय मे अंतिम संस्कार के पूर्व मृत आत्मा को शांति पाठ के लिए वहाँ पर कोई सुविधा नही है। गर्मी व बरसात के दिनों मे काफी असुविधाओ का सामना करना पड़ता है।
अतः कैथोलिक कब्रिस्तान मे एक भवन निर्माण कराए जाने हेतु राशि आंबन्टित करने की कृपा करे।
(2) कब्रिस्तान मे बिजली नही है। जिससे पानी बरसात के दिनों मे रात्रि के समय शव दफनाने या अन्य किसी कार्य से आने जाने मे कठिनाई होती है।
अतः कब्रिस्तान तक बिजली पोल लगाते हुए कनेक्शन दिलाने की दया हो।
(3) हमारे चर्च भवन मे बच्चो के किसी भी कार्यक्रम के लिए किसी प्रकार का मंच नही है। जिससे बच्चो को अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करने मे काफी दिक्कते आती है। अतः चर्च भवन मे एक मंच निर्माण कराये जाने का कष्ट करे।

