प्रांतीय वॉच

कार्यालय समय परिवर्तन को लेकर तदनुसार उपस्थित होकर कार्य करने के संबंध में बैठक ली गई

Share this

संतोष ठाकुर/ तखतपुर।कार्य क्षमता में वृद्धि और उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर शासन द्वारा किए गए समय परिवर्तन के पालन के संबंध विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के अंचल ने आज कार्यालय में लिपिकों की बैठक लेकर शासन के नियमानुसार कार्य करने तथा समय पर उपस्थित होने का निर्देश जारी किया। शासन ने निर्देश जारी किया है कि प्रातः 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक सभी को कार्यालय में उपस्थित होना है। इस दौरान शासन के निर्देशों का पालन करना है। साथ ही अन्य कार्य भी जारी रहेंगे।बैठक में लिपिकों से खंडवार पेंडिंग कार्यों की जानकारी लेकर उसे तत्काल पूरा करने का निर्देश भी दिया। इस महीना आयकर भी जमा करना है इसलिए सभी शिक्षकों को सूचित करें कि वे समय पर आयकर गणना पत्रक कार्यालय में जमा करें। ताकि समय पर वेतन भुगतान किया जा सके।इस दौरान जितेंद्र शुक्ला सहित ,गणेश विश्वकर्मा,विशाल खांडेकर, कामता यादव,अश्वनी क्षत्री सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *