प्रांतीय वॉच

पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 16 फरवरी को भाटापारा में होगा विशाल धर्मसभा

Share this

भाटापारा ब्यूरो (गोपाल शर्मा ) | पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का 15 फरवरी की शाम लिंक एक्सप्रेस से 4 दिवसीय प्रवास पर भाटापारा आगमन हो रहा है वही 16 फरवरी को शाम 5 बजे श्री माहेश्वरी मिल प्रांगण में उनकी विशाल धर्म सभा होगी। श्री शंकराचार्य जी के भाटापारा आगमन को लेकर उनके इस चार दिवसीय प्रवास के कार्यक्रमो की रूपरेखा को अंतिम रूप देने मंगलवार को मारवाड़ी कुआ शिव मंदिर में सर्व समाज के प्रमुख एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक रखी गई।जिसमें क्षेत्र के पीठपरिसद के प्रमुख वीरेंद्र शर्मा ने सभी को पुरीपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य जी द्वारा हिन्दू राष्ट्र संघ की स्थापना के उद्देश्य के लिए चलाये जा रहे अभियान ,शंकराचार्य परंपरा , पादुका पूजन और जगदगुरु शंकराचार्य जी की NASA,DRDO,ISRO,IIM,IIT जैसे और भी महत्वपूर्ण संस्थान इनसे मार्गदर्शन ले कर किसप्रकार कार्य करते है ,इससे सबको अवगत करवाया गया |

इस बैठक में सर्व समाज के प्रमुख और अन्य पदाधिकारियों ने शंकराचार्य जी के आगमन पर 4 दिन पूरे क्षेत्र में दीप प्रज्वलित करना ,प्रत्येक समाज द्वारा स्वागत द्वार बनवाने,उनके भव्य स्वागत और भाटापारा में उनके आगमन को भव्यता देने के लिये बहुत अच्छे अच्छे सुझाव दिए गए।बैठक में प्रेमचंद भुषानिया, डॉ. वाशुदेव ठाकुर,कैलाश बलानी,ताराचंद किंगरानी,रवि गुप्ता,अनिल चांडक,देवेंद्र भृगु,नरेश शर्मा,जगदीश अग्रवाल,नरेश चौबे,निखिल अग्रवाल,शीश वर्मा,जयलाल कश्यप,सत्यनारायण जोशी, तंजीव अरोरा,संदीप मल,हरगोपाल शर्मा,घनश्याम पुरोहित,ठाकुर संजय सिंह,देवलाल बघमार,दीपक मल,सुरेश गोदवानी,केसव साहू,सूरज कारिया, राजेन्द्र वर्मा,अनिल सिंह,राजेश छाबड़िया, गगन गुप्ता,तेजमान दावानी, मुरलीधर कामनानी,मुकेश शर्मा,धनजी भाई जोशी,विजय शर्मा इत्यादि समाज के प्रबुद्ध जन शामिल हुवे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *