पदम राज टंडन / पंडरिया-ब्लाक सहित जिले में बुधवार को प्राथमिक प्रधान पाठक के लिए कॉउंसलिंग जिला मुख्यालय में की गई।जिसमें ब्लाक के 300 सहायक शिक्षकों सहित करीब 800 शिक्षकों को प्राथमिक शालाओं में प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति दी गयी।तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ व शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मोहन राजपूत ने बताया कि कवर्धा जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा पारदर्शी ढंग से प्रधान पाठक पद के लिए काउंसलिंग किया गया।जिससे अधिकतर शिक्षकों को मनचाहे व सुविधापूर्ण जगह मीले हैं।जिले में पहली बार इतनी पारदर्शिता के साथ कॉउंसलिंग हुई है।जिससे शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।उन्होंने बताया कि किसी भी शिक्षकों को जगह के लिए भटकना नहीं पड़ा।इसके अलावा निष्पक्ष काउंसलिंग के चलते किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ।सभी पदोन्नत शिक्षक सहित लोगों ने शिक्षा विभाग के इस कदम की सराहना करने हुए विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- ← महेश प्राण प्रतिष्ठा मे सम्मलित हो कार्यकर्ताओ से मुलाकात किया
- छत्तीसगढ़ शिक्षक प्रमोशन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक →