देश दुनिया वॉच

लखीमपुर हिंसा: गृहराज्य मंत्री के बेटे व मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Share this

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई है। आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा टेनी केंद्र सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में कुल 8 लोगों की जान गई थी। जिसमें चार किसान, एक पत्रकार और बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे।

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा तीन अक्टूबर को हुई थी। इस मामले में आशीष मिश्रा को एसआईटी (SIT) की 5000 पन्नों की चार्टशीट में मुख्य आरोपी बनाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था। गौरतलब है कि सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। ऐसे में अब जस्टिस राजीव सिंह की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। माना जा रहा है कि आशीष कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *