अफताब आलम / बलरामपुर / शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जे.पी.एन दीक्षित के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना रामानुजगंज के ग्राम बुलगांव निवासी कालीचरण सिंह आत्मज रामेश्वर सिंह के पास से 10 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब एवं 140 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) (क) (च) 34 (2)/59 (क) के तहत् प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।
- ← सत्ता में बैठे रसुखदारों का अपराधियों का संरक्षण दिखाई दे रहा है : अमर अग्रवाल
- लोरमी के युवा रक्तदान करके बचा रहे आम जनता कि जान →