संतोष ठाकुर / तखतपुर।अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की 810 वी छठ शरीफ बहुत ही अदब व ऐहतराम के साथ मनाया गयी ।इस मुबारक मौके पे जगह जगह लंगर, शर्बत,हलवा, खीर पूड़ी, कोल्ड्रिंक्स, पानी का वितरण किया गया । इस मौके पर शेख ज़ैनुल और उनके साथियो ने समस्त देशवासियो को ख्वाजा साहब के उर्स की बधाई देते हुये। देश मे अमन चैन के लिए दुआ मांगी साथ ही इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात की दुआ की । ख्वाजा गरीब नवाज़ के चाहने वालो की इस देश मे ही नही विदेश में भी एक विशाल संख्या है और सारी दुनिया से जायरीन उनकी दरगाह में ज्यारत के लिए तशरीफ़ लाते है । इनकी दरगाह आज भी हिन्दुस्तान की सरजमी को रोशन कर रही है।

