रायपुर। राजधानी RAIPUR रायपुर से आगजनी FIRE arson को लेकर अभी एक खबर सामने आई है। जहां एक फैक्ट्री FACTORY में भीषण आग लग गई।
बता दें, कचना इलाके के आदित्य फोम कंपनी FOAM FACTORY में अचानक भीषण आग लग गई. जहां इस घटना से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.आग लगने की वजह अभी अज्ञात है. खम्हारडीह थाना पुलिस सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची है.