प्रांतीय वॉच

धारदार हथियार से युवक की हत्या, नाली में मिली खून से सनी लाश, इलाके में दहशत का माहौल

Share this

राजनांदगांव। शहर के वार्ड नंबर 1 बाबू टोला क्षेत्र में देर सोमवार की रात कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर (Rajnandgaon City) के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 बाबू टोला क्षेत्र (Ward No 1 Babu Tola Area) में देर रात कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक विजय खरे बाबू टोला क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि देर रात उसका विवाद तीन युवकों के साथ हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसके चेहरे और पैरों को चाकू से गोद डाला। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिर हत्यारों ने उसका शव उसके घर के पीछे नाली में फेंक दिया।

बताया जा रहा है कि मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम था। इस दौरान शोर के चलते किसी को पता नहीं चला। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई (Superintendent of Police Jai Prakash Carpenter) ने कहा कि इस मामले में कुछ संदेहियों के बारे में पता चला है। जिनकी तलाश की जा रही है।

रहवासियों  में दहशत 

बाबू टोला में हुए इस सनसनीखेज वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है। आरोपियों ने मृतक विजय खरे के चेहरे पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा है। इस मामले में पुलिस को तीन संदेहियों के बारे में सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस इन संदेहियों की तलाश जुटी हुई है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *