प्रांतीय वॉच

हमें कठिनाइयों में भी अपनी नैतिक मर्यादाओं को नहीं खोना चाहिए : विकास दीवान

Share this

 

संजय महिलांग/ नवागढ़। ग्राम पंचायत बरबसपुर में आयोजित अखण्ड नवधा रामामयण समारोह के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान शामिल हुए और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचंद्र जी मर्यादा पुरुषोत्तम है जिनसे हमें सिख मिलता है कि एक सामान्य इंसान के रूप में नैतिक जिम्मेदारियों और अपनी सीमाओं का सम्मान करते हुए, नियमों का पालन करते हुए भी महानता को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिए हमें कठिनाइयों में भी अपनी नैतिक मर्यादाओं को नहीं खोना चाहिए। तमाम उतार-चढ़ाव में भी अपने पथ पर आगे बढऩा ही श्रेष्ठ है, न कि बुराई के आगे सर्मपण कर देना।

मण्डल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू ने कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श एवं विचार भारतवर्ष की आत्मा में बसते हैं। उनका चरित्र एवं जीवन दर्शन भारतीय संस्कृति की आधारशिला है। जिसे हम अखण्ड नवधा रामायण की कथा के माध्यम से महसूस करते हैं।

एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि हर मनुष्य में दया और प्रेम होना चाहिए। हर किसी के मन में अपने से छोटे के प्रति दया और अपने से बड़ों के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए। रामचरितमानस एक महान कृति है जिसके प्रत्येक चौपाई और दोहे के पीछे गहन अर्थ छुपे हैं जो मनुष्यों को सत्य, धर्म और नीति की राह पर चलने में मार्ग दर्शन करते हैं।

अथितियों द्वारा मानस मंडली प्रतियोगिता में विजेता मंडलियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसमें प्रथम कोयल मानस मंडली बाराडेरा खपरी को 6,051 रुपये, द्वितीय तिकुलिया भाटापारा को 5,151रुपये, तृतीय करंजिया नवागावँ को 4,151रुपये, चतुर्थ को पनेका को 3,151रुपये एवं पंचम अकोला को 2,151 रुपये पुरस्कार दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन बरबसपुर सरपंच रामसागर साहू ने किया। इस दौरान महामंत्री मिन्टू बिसेन, मनी साहू, तनु दीवान, मोहन चेलक, पंचराम साहू, रामस्वरूप साहू, रोहित साहू, धनुष चक्रधारी, संतोष निषाद, गौकर्ण सिन्हा, सीताराम निषाद, गोविंद साहू, शिवस्वरूप साहू सहिट बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *