तापस सन्याल/ भिलाई। मिशन इंद्रधनुष के तहत छोटे बच्चों को टीकाकरण एवं ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की गई। नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर द्वारा महापौर निर्मल को कृष्णा चंद्राकर का कहना है कि यह बच्चे भविष्य की है इन्हें टीकाकरण में किसी तरह का कोताही नहीं बरतना चाहिए समय पर टीका लगना बहुत जरूरी है इसके तहत मिशन इंद्रधनुष का उद्घाटन कर हम कोई बच्चे ना छूटे सभी टीकाकरण लगाया जाए इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाए भिलाई 3 स्वास्थ्य केंद्र मे लगाए गए
मिशन इंद्रधनुष के तहत छोटे बच्चों को टीकाकरण एवं ड्राप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की
