प्रांतीय वॉच

पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत बीजेपी के कई नेता जगदलपुर से गिरफ्तार

Share this

जगदलपुर।। राज्य के जगदलपुर से पूर्व मंत्री केदार कश्यप समेत भाजपा के कई नेताओं की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के ये नेता आज जगदलपुर शहर को बंद करने निकले थे, इस दौरान इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि भाजपा ने जगदलपुर के संजय नगर वार्ड की कांग्रेस पार्षद कोमल सेना पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन स्वीकृत कराने के एवज में रेलवे की सरकारी जमीन पर रहने वाले परिवारों से रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही कि थी। जिसके खिलाफ बीजेपी ने आज शहर बंद का आह्वान किया है। 50 से अधिक भाजपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर के बाहर परपा थाने ले जाया गया है। उधर, केदार कश्यप को कुछ अन्य नेताओं के साथ नगरनार थाने ले जाया गया है। गिरफ्तार नेताओं में पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ-साथ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, भाजपा नगर बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव सहित संगठन के कई नेता व पार्षद आदि शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *