रायपुर वॉच

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार 10वीं- 12वीं के लिए सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र

Share this

रायपुर( दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ) । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। फरवरी के आखिरी सप्ताह में गोपनीय सामग्री वितरित होगी। इसी के साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। इस साल सर्वाधिक सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गाेयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल माशिमं ने तीन हजार अधिक केंद्र बनाए हैं। पिछली बार 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4,519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7,600 कर दिया गया है जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 3,018 अधिक है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए बढ़े केंद्र

प्रोफेसर गोयल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा है वहीं परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक केंद्र बनाए गए हैं। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। गाैरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च से शुरू होगी।

दो मार्च से 12वीं और तीन मार्च से 10वीं बोर्ड परीक्षा

12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा। इसी तरह 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा। इसके लिए अगले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होंगे। एडमिट कार्ड के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जानकारी उपलब्ध रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *