संदीप दीक्षित / वॉच ब्यूरो बचेली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी बढ़ाओ ऐसे ही नारे को चरितार्थ करती नंदिनी दीक्षित की कहानी अपने माता-पिता की इकलौती संतान जिन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाई। जिले और प्रदेश के लिए गर्व की बात है ।बचेली नगर सहित दंतेवाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात हैं। की बचेली की बिटिया नंदिनी का चयन नेशनल इनवायरमेंट यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ हैं।राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद जो 15-16 अप्रैल को नई दिल्ली संसद भवन में आयोजित की जाएगी। नंदिनी दिक्षित एक पेड़ शहीदों के नाम अभियान की संस्थापक हैं जिसके तहत वे हर महीने की 19 से 25 तारीख को शहीदों के नाम पर पौधारोपण करती हैं। और इन्होंने बंजर भूमि को हराभरा बनाने का अभियान चलाकर पर्यावरण प्रेमियों की मदद से आमोद अरण्य नामक लघुवन विकसित कर दिखाया । इनकी पर्यावरण की फिल्म आमोद अरण्य ने अर्थ बीट चैलेंज जीता है और यह फिल्म cop26 में 5 नवंबर 2021 को ग्लास्गो में प्रदर्शित की गई थी। जिसमें इनको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।छत्तीसगढ़ की बेटी नंदिनी दीक्षित की फिल्म को कॉप26 इवेंट जो ग्लास्गो, स्कॉटलैंड में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चले समारोह में प्रदर्शित किया गया था । कॉप26 में उनके द्वारा बनाई फिल्म “आमोद अरण्य – दी लंग्स आफ द सिटी” की स्क्रीनिंग 5 नवंबर को की गईथी 2021 में यूथ4प्लैनेट संयुक्त राष्ट्र (UN) के समर्थन से अंतर्राष्ट्रीय अर्थबीट चुनौती के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें 31 देशों से 77 फिल्म आई थी।
जिसमें आमोद अरण्य फिल्म का चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता का थीम रिस्टोरींग एंड प्रोटेक्टिंग लैंड था। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नंदिनी एवं विकास यादव द्वारा बनाई गई थी । 5 नवंबर को इस फिल्म की ऑनलाइन स्क्रीनिंग कॉप26 के ऑफिशियल हैंडल पर की गई थी ।
नंदिनी एक 19 वर्षीय बालिका हैं। वर्तमान में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर में बीटेक की प्रथम वर्ष की छात्रा है। इसी के साथ वह अन्य जागरूकता अभियान भी चलाती हैं । और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने को कहती हैं। नंदिनी ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है।उनका कहना है, कि जलवायु परिवर्तन के लिए हम सब जिम्मेदार हैं, जो किसी कानून या सरकार के द्वारा नहीं बचाया जा सकता है। नंदिनी का कहना है। कि सभी को एक साथ आकर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना होगा। नंदिनी का मानना है कि छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। और सबको अपने प्रयास करने चाहिए।अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उत्साहित हैं।
पूर्व में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस युवा लड़की के पर्यावरण को सजाने, संवारने के प्रयासों की प्रशंसा कर चुके हैं ।