देश दुनिया वॉच

पेगासस जैसा ही एक और सॉफ्टवेयर दुनिया के सामने आया…जानिए पूरी खबर

Share this

नई दिल्ली।। Pegasus जैसा ही एक और सॉफ्टवेयर दुनिया के सामने आया है। इस हैकिंग सॉफ्टवेयर ने एपल के सुरक्षा दावे में सेंध लगा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 अरब से ज्यादा आईफोन यूजर्स नए हैकिंग सॉफ्टवेयर के निशाने पर हैं। QuaDream नाम की यह कंपनी करीब 5 साल से iPhones को हैक कर चुकी है। क्वाड्रीम के प्रोडक्ट की मदद से आईफोन यूजर्स की माइक्रोफोन, कैमरा (फ्रंट और रियर) और रियल-टाइम कॉल मॉनिटरिंग की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Quadream के फ्लैगशिप प्रोडक्ट का नाम REGIN है और कंपनी इसे सबसे ज्यादा बोली लगाने वालों को बेचती है। REGIN की मदद से iPhone को बिना किसी यूजर की जानकारी के रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके बाद हैकर्स यूजर के फोन से ईमेल, फोटो, टेक्स्ट, कॉन्टैक्ट्स और iMessage को एक्सेस कर सकते हैं। यहां तक ​​​​कि व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड सेवाओं के संदेशों को भी एक्सेस किया जा सकता है। यह स्पाइवेयर काफी हद तक NSO Group के Pegasus सॉफ्टवेयर जैसा दिखता है, जो 2016 से iPhones को हैक कर रहा है। इस स्पाइवेयर का खुलासा पिछले साल हुआ है, जिसके बाद कई देशों में इसके इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई है। NSO और QuaDream दोनों प्लेटफॉर्म ने लगभग एक ही हैकिंग मेथड का इस्तेमाल किया है, जिसे फोर्स्ड एंट्री कहा जाता है। दोनों जीरो क्लिक हैकिंग सॉफ्टवेयर हैं। यानी यह यूजर्स के बिना भी काम कर सकता है। इसके लिए यूजर को किसी यूआरएल, फिशिंग मैसेज या ईमेल पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों कंपनियां अलग-अलग काम करती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *