संजय महिलांग/ नवागढ़ । भारत रत्न स्वर कोकिला दीदी लता मंगेशकर जी के निधन पर नवागढ़ नगर के युवाओं ने नगर पंचायत नवागढ़ में बने स्मारक पर लता दीदी को याद कर उनकी प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शुभम जैन, इमरान खान, अखिल खोलवाल, देवेंद्र खांडे, छोटे जायसवाल, टूमेंद्र टंडन, सहित अनेक युवा साथी उपस्थित रहें एवं ईश्वर से उनके आत्मशांति के लिए प्रार्थना किए। जैन ने कहा की लता दीदी का स्वर्गवास होना कला एवं संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैं और यह कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।
नगर के युवाओं ने दी स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी को भावभीनी श्रद्धांजलि
