प्रांतीय वॉच

सरगुजा संभाग ईट निर्माता संघ के अध्यक्ष ने ईट भट्ठा में उपयोग होने वाले चोरी के कोयले पर रोक लगाने की मांग की

Share this

 

अफताब आलम/ बलरामपुर/ बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार को सरगुजा संभाग के इट निर्माता संघ अध्यक्ष विभूति शुक्ला ने लिखित ज्ञापन सौंपकर ईट भट्ठा में उपयोग होने वाले चोरी के कोयले पर रोक लगाने की मांग का लिखित ज्ञापन सौंपा है |

आपको बता दे कि सरगुजा संभाग के इट निर्माता संघ के अध्यक्ष विभूति शुक्ला ने मुख्यमंत्री के नाम एक लिखित पत्र भेजते हए ईट भट्ठा में चोरी के कोयले खापाए जा रहे मामले को लेकर शिकायत भेजा है वही उसकी कॉपी बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दिया है |
उन्होंने अपने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि महान टू से लगे जगन्नाथपुर धारा, गीर, बंदर झूला, पनघट, रिवायतपुर, खोखनिया, यह सभी राजपुर थाना जिला बलरामपुर के अंतर्गत आते है, वही महान 3 मदनपुर व उससे लगे हुए अन्य ग्राम है जहाँ पर राष्ट्रीय संपति कोयले की चोरी कर खुलेआम सैकड़ों ईंट भट्ठे लग रहे है जिसकी सुध लेने की फुर्सत सम्बंधित विभाग को भी नही है साथ ही अधिकांश इट भट्ठे जिनके पास ना फिक्स चिमनी है और ना ही किसी प्रकार की कोई लीज है न ही पर्यावरण एनओसी उनके पास है |
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार लोहा चिमनी चलाना एक अवैध कार्य है जितने भी भट्टे जिला बलरामपुर में चल रहे हैं सब अवैध हैं इन पर माइनिंग विभाग की कार्यवाही बनता है पर विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में खुले आम अवैध इट भट्ठे जिला बलरामपुर में संचालित है जिन पर कार्यवाही किया जाना जन हित में आवश्यक है |
अब देखने वाली बात यह है कि क्या बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू हो रहे खुलेआम राष्ट्रीय संपत्ति कोयले की चोरी पर रोक लगाते हुए अवैध ईंट भट्ठा पर कोई कार्यवाही संबंधित विभाग के अधिकारी से करा पाते हैं या नहीं |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *