प्रांतीय वॉच

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर शोक की लहर…नवागढ़ क्षेत्र के राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Share this

संजय महिलांग/ दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच

नवागढ़। देश की महान गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से देशभर में गम का माहौल है। 92 वर्षीय लता जी का रविवार सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में निधन हो गया। स्वर कोकिला के निधन पर पूरे देशवासियों ने शोक जताया है, वंही नवागढ़ क्षेत्र के राजनेता एवं वरिष्ठ जनों ने भी अपनी – अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।

भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर जी का निधन अत्यंत दुखद और कला जगत की अपूरणीय क्षति है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व उनके असंख्य प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

भाजपा नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि सब की तरह मेरे लिए भी उनका संगीत बहुत ही प्रिय रहा है, मुझे जब भी समय मिलता है मैं उनके द्वारा गाए गए नगमें जरूर सुनता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को सांतवना दे.

भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे ने कहा कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन से भारत की आवाज खो गई है. उनके गाये हुए गीतों को भारत की कई पीढ़ियों ने सुना और गुनगुनाया है. उनका निधन देश की कला और संस्कृति जगत की बहुत बड़ी क्षति है.

भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि संगीत जगत की अद्वितीय प्रतिभा का चला जाना देश के लिए ही नहीं दुनिया के लिए अपूरणीय क्षति है. कहा कि लता दीदी कला क्षितिज पर ध्रुवतारा की तरह सदैव आनेवाली पीढ़ियों की मार्गदर्शन करती रहेंगी.

महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि देश की शान और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *