रायपुर वॉच

राष्ट्रीय विद्यालय देशभक्तों की नर्सरी रही है- डॉ चरणदास महंत

Share this

रायपुर 🙁 दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) स्थापित राष्ट्रीय विद्यालय का शताब्दी समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ चरण दास महंत, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा, सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण, माननीय गुरुमुख सिंह होरा पूर्व विधायक ● सुभाष सुप्पड़ अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, माननीय राजेश्री महत राम सुंदर दास एवं स्वरूप चंद जैन, शामिल हुए साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से समिति अध्यक्ष अजय तिवारी, राज किशोर नत्थानी, विजय दानी, गोकुलदास डागा, दीपक दुबे मदन तालेडा, प्रकाश श्रीमाल, नरेश गुप्ता रूपचंद  श्रीमाल, गोवर्धन डागा, प्रेम रतन  श्रीमाल शांति भाई मानिक, राष्ट्रीय विद्यालय की प्राचार्या  रमा वर्मा, वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मंजू साहू डॉ भारती यादव, डॉ स्मृति अग्रवाल, अजय सिंह निर्देशक राज्य खादी ग्राम उदयोग आयोग, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ संगीता घई, महंत कालेज के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी, अग्रसेन कालेज के प्राचार्य युलन्द राजपूत, डॉ पदमा शर्मा, संजय दुबे, उमाशंकर व्यास, अनिल चन्द्राकर भी मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन विधानसभा के अध्यक्ष डा चरण दास मंहत ने कहा कि पिछले 2 वर्ष काफी परेशानी के रहे। हम लोगों ने कई अपनों को खो दिया हैं। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि राष्ट्रीय विद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने का अवसर मिला । उन्होनें बताया कि इस विद्यालय की स्थापना में महत लक्ष्मी नारायण दास, पंडित रविशंकर शुक्ल, माधव राव सप्रे, वामन राव लाखे, बाल किशन नत्थानी, ठाकुर प्यारे लाल, शिवदास डागा, नंदकुमार दानी आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का विशेष योगदान रहा हैं। उन्होंने बतया कि छेराछेरा पुन्नी में कुछ राशि बटोर कर समिति का रोपण हुआ था और उसी से विद्यालय का निर्माण हुआ, यह स्थल स्वदेशी आंदोलन की पाठशाला कार्यस्थल रहा है। डॉ महत ने कहा कि राष्ट्रीय विद्यालय देश भक्तों की नर्सरी रही हैं। उन्होंने बताया किसी काम की शुरूआत अच्छी नियत से की जाए तो वह काम निश्चित तौर पर सफल साबित होता है जैसे बरगद का पेड़ की छांव में सुख और दुख दोनों की छांव मिलती है ठीक उसी तरह से यह विद्यालय बरगद का पेड़ हैं। डॉ महत ने कहा कि आज की परिस्थिति में समाज की रक्षा बहुत जरूरी है, क्योंकि विचारों के प्रदुषण में आते जा रहे है और इस विचारों के प्रदूषण को रोकने के लिये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों की शक्ति को अपनाने की आवश्यकता हैं। पिछले दिनों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। सांसद राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान सेवाग्राम की नींव रखी गई हैं। इसमें विधायक ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा और अजय तिवारी के महत्वपूर्ण योगदान है सत्यनारायण शर्मा परम गांधीवादी भक्त हैं जो उनके आदर्शों को पुर्नजीवित करने में निरंतर कार्य कर रहे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *