सी मार्ट बनाकर जिले के महिला स्वयं सहायता समूह के द्वरा किये जा रहे उत्पादकों का एक प्लेटफार्म देने का काम जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार ने किया है |
अफताब आलम बलरामपुर/ (दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) बलरामपुर जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार ने आज जिला मुख्यालय के हृदय स्थल हनुमान मंदिर समीप सी मार्ट का भूमि पूजन करते हुए महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से त्यार किये जाने वाले उत्पादों का एक स्थान देते हुए जिले में महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादन का सो रूम त्यार करने भूमि पूजन किया गया है |
हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए कलेक्ट कुन्दन कुमार ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं बहुत अच्छी अच्छी सामग्री तैयार कर रही है, जिनका मार्केट तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता है, हमने सि मार्ट के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादकों को एक प्लेटफार्म देने का काम किया है जिससे समूह के द्वारा तैयार किए गए सामग्री शहर में एक स्थान पर सभी तरह की सामग्री उपलब्ध हो सके और इसका लाभ जिले वासियों को मिल सके |
सिमार्ट के भूमि पूजन अवसर पर वन मंडल अधिकारी लक्ष्मण सिंह, एसडीएम बलरामपुर भरत कौशिक, तहसीलदार भागीरथी खांडे, नगर पालिका अधिकारी सुमित कुमार गुप्ता,एसडीओ फारेस्ट, रेंजर बलरामपुर, रेंजर रामनुजगंज, विनोद तिवारी,संजीव गुप्ता,नन्हे लाल गुप्ता,तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे |0