देश दुनिया वॉच

देश का आम बजट आज, चुनावी साल में सीतारमण की घोषणाओं पर टिकी निगाहें – Watch

Share this

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कोरोना की तीसरी लहर के बीच देश का आम बजट पेश करेंगी। अपने कार्यकाल का 4 बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली हैं, जिसकी कॉपी सुबह करीब 9.50 बजे बजट की कॉपी संसद भवन पहुंच गई। इसके चंद मिनट बाद वित्त मंत्री भी संसद पहुंच गईं।

बजट को औपचारिक मंजूरी देने के लिए सुबह 10.10 बजे प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। इससे पहले सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

बजट से पहले बाजार में उछाल — मंगलवार सुबह शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला है। सेंसेक्स में 650 अंक का उछाल आया, तो निफ्टी भी 180 अंक की मजबूती के साथ 17475 पर पहुंच गया।

उम्मीदों पर केंद्रित ध्यान — वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा है कि वित्त मंत्री सबकी जरूरतों के मुताबिक बजट पेश करेंगी। इससे किसानों सहित सभी सेक्टर को उम्मीदें रखनी चाहिए।

क्या आज फिर टूटेगा रिकार्ड — केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीते दो बार से आम बजट पेश करते हुए रिकार्ड स्तर पर भाषण प्रस्तुत करती आईं हैं। साल 2020 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट का भाषण दिया था, जिसे उन्होंने साल 2021 में तोड़कर 162 मिनट तक पहुंचाया। आज साल 2022—23 के आम बजट में उनका भाषण कितने देर तक चलेगा यह भी देखने का विषय है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *