रायपुर वॉच

तिल्दा- नेवरा : मिशन कालोनी की नाबालिक को भगाने वाला गिरफ्तार

Share this

(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- प्रार्थी यहोशू मसीह पिता डानियल मसीह मिशन कॉलोनी तिल्दा निवासी के द्वारा थाना आकर 11 सितम्बर 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।कि 9 सितम्बर 2021 के दोपहर 2 बजे उसकी नबालिक पुत्री उम्र 17 वर्ष 3 माह की घर बिना बताए कहि चली गई है।जो पता तलास करने पर नही मिली हैं।जिस गुम इंसान 80/2021 कायम कर सर्वोच्च न्यायालय के परिचालन में एव नबालिक लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर कहि बाहर ले जाने की पूर्ण सम्भवना पर अपराध धारा कायम कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान पता साजि पर 29 जनवरी 2022 को सन्यासी पारा रायपुर खमतराई में बालक के कब्जे से बरामद कर मेडिकल परीक्षण, विवेचना पर नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर शादी के लालच देकर मंगलसूत्र पहनकर मांग में सिन्दूर भरकर भगाकर अपने पास पत्नी बनाकर रखने व लगातार शारीरिक संबंध स्थापित करने पाए जाने पर धारा366,376 भादवी एवं पास्को एक्ट की धारा 04,06 जोड़ी जाकर विधि से किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर प्रस्तुत किया गया है।उक्त कार्यवाही में तिल्दा नेवरा थाने के पदाधिकारी व हवलदार की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *