रायपुर। जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान” पढाई तुंहर दुआर 2.0 के अंतर्गत कोरोना काल मे शालेय शिक्षा के प्रति समर्पण एवं निष्ठा के साथ किये गए शैक्षणिक उत्कृष्ट कार्यो के लिए पी.जी.उमाठे शा.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शान्तिंनगर रायपुर में जिला शिक्षाधिकारी अशोक नारायण बंजारा एवं जिला परियोजना टीम के द्वारा ” मनोज मुछावड़” को जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान ससम्मान प्रदत्त किया गया
जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह : जिले के शिक्षकों का हुआ सम्मान
