प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने किया संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

Share this

साफ-सफाई एवं फाईल संधारण व्यवस्थित ढ़ंग से करने के दिये निर्देश
अफताब आलम/ बलरामपुर / कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के कार्यालयों का निरीक्षण कर परिसर की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के शाखाओं का भ्रमण कर कार्यालय को व्यवस्थित बनाये रखने तथा कर्मचारियों की शत्-प्रतिशत् उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर  कुन्दन कुमार ने इस दौरान कर्मचारियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता, साक्षर भारत, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, कृषि, जिला विपणन कार्यालय, पशुपालन, खनिज, श्रम, आबकारी, उद्योग, भू-अभिलेख, निर्वाचन एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई, फाईल संधारण व्यवस्थित ढंग से करने, पुराने फाइलों को स्टोर रूम में रखने के संबंध में आवश्यक निर्देश शाखा प्रभारियों को दिये। कार्यालयों में कार्यरत बिना अवकाश आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा कलेक्टर कार्यालय के अधीक्षक को समस्त कार्यालयों के उपस्थिति पंजी का नियमित निरीक्षण करने को कहा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *