तापस सन्याल भिलाई। लगातार वाडो की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं नगर निगम भिलाई चरोदा के महावर वार्ड 40 गनियारी के बाद वह पहुंचे वार्ड 20 पंचशील नगर वहां के पार्षद और अर्पणा दास गुप्ता के साथ वार्ड वासियों की समस्याओं को सुने आज मेरे द्वारा नगर निगम में जल विभाग भंडार एवं वाहन शाखा एवं लोक सेवा केंद्र साथ ही साथ वार्ड क्रमांक 20 में पंचशील नगर में लाइट की समस्या झेल रहे वहां की जनता की मांग के द्वारा वहां पर मिलकर आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द लाइट लगाकर समस्या को दूर किया जाएगा।
लगातार वार्डो में जाकर वाडो की समस्याओं को सुन रहे हैं महापौर
