NIFT 2022 Entrance examination: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) ने अपनी वार्षिक प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (NIFT 2022 admit card) जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर या नीचे दिये गए डायरेक्ट लिंक से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. निफ्ट 2022 (NIFT 2022) के लिए प्रवेश परीक्षा (NIFT 2022 Entrance examination) 6 फरवरी को आयोजित होने वाली है. एंट्रेंस एग्जाम (NIFT 2022 entrance exam) ऑनलाइन आयोजित होगा और यह क्रीएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) और जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) आधारित होगा. प्रवेश परीक्षा (NIFT 2022 entrance exam) में शामिल होने के लिये हॉल टिकट अनिवार्य है. उम्मीदवार बिना हॉल टिकट परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते.Also Read – CSIR UGC NET Admit Card 2021: एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक पर चेक करें
NIFT 2022 Admit Card : ऐसे करें डाउनलोड
1. NIFT की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर स्क्राॅल करें और Admissions टैब में जाएं. वहां Admit Card for Online entrance exam 2022 पर क्लिक करें.
3. अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से साइन इन करें.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. प्रिंटआउट लें.