रायपुरः छत्तीसगढ़ में तीसरी रेल लाइन की कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है. जिससे चलते कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. 1 से 8 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में हम आपको निरस्त होने वाली ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं.
ये ट्रेने रहेंगी रद्द
- गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस, दुर्ग से चलने वाली यह ट्रेन 1, 6 और 8 फरवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कानपुर से चलने वाली यह गाड़ी 2, 7 और 9 फरवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दुर्ग से चलने वाली गाड़ी 01, 04 और 08 फरवरीत को निरस्त रहेगी
- गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, निजामुद्दीन (दिल्ली) से चलने वाली गाड़ी 02, 05 और 09 फरवरी को निरस्त रहेगी
- गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग से रवाना होने वाली 2 और 4 फरवरी को निरस्त रहेगी
- गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी 4 और 6 फरवरी को नहीं चलेगी
- गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दुर्ग से 1 और 8 फरवरी को निरस्त रहेगी
- गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस जम्मू से चलने वाली गाड़ी 3 और 10 फरवरी को निरस्त रहेगी
ये सभी गाड़ियां तीसरी लाइन कनेक्टीविटी की वजह से प्रभावित रहेगी. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने इन सभी गाड़ियों को रद्द करने की जानकारी दे दी है. ऐसे में अगर आप इन गाड़ियों से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर स्टेटस चेक जरूर करे, ताकि आपको असुविधा न हो.
बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास शुरू कर दिया है. इसी संदर्भ में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपौंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य 1 फरवरी 2022 से 8 फरवरी 2022 तक किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इस काम के पूरा होते ही गाड़ियों की स्पीड में तेजी आयेगी.

