देश दुनिया वॉच

दुनिया के लिए आ रही नई आफत, संक्रमण के साथ बढ़ेगी मौत की रफ्तार…रिसर्चर्स ने किया दावा

Share this

देश और दुनिया कोरोना की तीसरी लहर ‘ओमिक्रान’ से मुक्त नहीं हुआ है, इस बीच दुनिया को दहलाने वाली एक और नए वैरिएंट के आने का दावा किया जा रहा है। चीन के वुहान के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि अब जो नाया वैरिंएट आने वाला है, उसके संक्रमण की रफ्तार तो तेज होगी ही, साथ ही मौत का भी तांडव करेगा। इस आने वाले खतरनाक वायरस का नाम ‘नियोकोव’ (NeoCoV) बताया जा रहा है।

चीन के वुहान के रिसर्चर्स ने एक नए तरह के कोरोना वायरस ‘नियोकोव’ (NeoCoV) को लेकर चेतावनी जारी की है। उनका दावा है कि इस नए कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता और इससे मौत का खतरा दोनों ही बहुत ज्यादा है। चीनी रिसर्चर्स ने कहा है कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘नियोकोव’ के फैलने और मौत की दर दोनों बहुत ज्यादा हैं। इस स्टडी के मुताबिक, इस नए वायरस से हर तीन में से एक संक्रमित की मौत होने का खतरा है।

रूसी न्यूज एजेंसी स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना का ये नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका के चमगादड़ों में पाया गया है। नियोकोव चमगादड़ों में बहुत तेजी से फैला है। इसी वजह से इस वायरस से इंसानों को भी खतरा माना जा रहा है। इससे पहले भी 2019 में जब चीन में दुनिया का पहला कोरोना केस सामने आया था, तब भी कई रिपोर्ट्स में इसके चमगादड़ के जरिए ही इंसानों में फैलने की बात कही गई थी।

काम नहीं आएगा वैक्सीन

रिसर्चर्स का दावा है कि नया कोरोना वैरिएंट नियोकोव किसी भी तरह की इम्यूनिटी को चकमा देने में सक्षम है। इससे मौजूदा सभी कोरोना वैक्सीन इस पर बेअसर हो सकती हैं। रिसर्चर्स ने कहा है कि नए वैरिएंट से इंसानों को ज्यादा खतरा इसलिए है क्योंकि यह होस्ट सेल (इंसान) के ACE2 रिसेप्टर्स पर पहले के कोरोना वैरिएंट की तुलना में अलग तरीके से जुड़ता है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *