तापस सन्याल / भिलाई 3/ नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में दिनांक 17 जनवरी 2022 को चरोदा हनुमान मंदिर से लेकर भिलाई 3 डबरा पारा तक लगातार छापेमारी कार्रवाई की गई जिसमें विभिन्न फल एवं किराना व्यापारियों की कुल ₹5000 जुर्माना वसूल किया गया 17 दुकानदारों से शासन द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की कार्रवाई की गई वही है सिलसिला दिनांक 28/01 /2022 को भी निरंतर जारी रहा जिसमें bhilai-3 14 की 11 व्यापारियों से 3 किलो प्रबंधित प्लास्टिक जप करते हुए 2200 ₹ जुर्माना वसूल किया गया निगम के स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिबंधित प्लास्टिक को जप्त करने एवं जुर्माना लगातार उन सभी व्यवसायियों को दंडित करने यह अभियान चलाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वच्छता निरीक्षक वर्मा स्वच्छता निरीक्षक रामगोपाल चंद्राकर सफाई दरोगा कौशल तिवारी हरीश चंद्र जोशी सृष्टि चंद्राकर सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे निगम महापौर निर्मल को श्री क्षेत्र वासियों से शासन द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की है साथ ही कोसरे द्वारा निगम अमले को इस कार्यवाही में सहयोग प्रदान करने क्षेत्रवासी से आग्रह किया है
- ← एम.जी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में 73 वा गणतंत्र दिवस का आयोजन ई-पोर्टल वर्चुअल मोड पर किया गया
- दुष्कर्म पिता को आजीवन कारावास की सजा →