रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आज शनिवार को संजय गाँधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड तक बनने वाले रोड का मुआयना किया। इस रोड के बनने में काफी सारी अनियमितता पाई गई, जिसके बाद महापौर ढेबर ने सख्त एक्शन लिया। महापौर ने बताया कि इस अनियमितता के लिए ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जायेगा और साथ ही सम्बंधित इंजीनियर को भी सस्पेंड किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर ढेबर के साथ जोन कमिश्नर और पार्षद सुरेश चन्नावर भी मौजूद थे।
महापौर ढेबर ने कहा कि 40 साल के बाद संजय गाँधी चौक से रेलवे स्टेशन रोड तक रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह बहुत अफ़सोस की बात है इस रोड के उद्धघाटन से पहले ही यहां की रोड उखाड़ने लगी है। इसके आगे महापौर ने कहा कि इस रोड की हालत देखकर मैंने तुरंत यहां के आयुक्त और जोन कमिश्नर को यहां बुलाया है जिसके बाद इससे जुड़े सम्बंधित ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। इसके साथ ही यहां रोड की जांच करने के लिए कोर टीम को बुलाया गया है। टीम के आते ही रोड की जांच की जाएगी।
महापौर ढेबर ने कहा कि इस अनियमितता के लिए किसी को बक्शा नहीं जायेगा। इससे जुड़े सभी अधिकारियों को नोटिस दिया जायेगा। महापौर ढेबर ने आगे कहा की ये एक भ्रष्टाचार है और इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कोर टीम की जांच रिपोर्ट के बात इस मामले पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जायेगा।

