
(बिलासपुर ब्यूरो ) | NTPC परीक्षा के छात्रों पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूरे देश मे छात्र हित मे एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही हैं | इसी कडी मे एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व मे प्रदर्शन किया गया व एनएसयूआई के मांग किया की दरअसल जिस प्रकार एनटीपीसी के छात्रों के साथ पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया इसको लेकर आज बिलासपुर में एनएसयूआई द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ रेलवे स्टेशन में अपना प्रदर्शन किया व मांग किया कि :-
◆ NTPC का संशोधित परिणाम जारी करो |
◆ ग्रुप D परीक्षा में CBT 2 हटाई जाएं |
◆ NEET PG परीक्षा स्थगित की जाए |
◆ सभी छात्रों को काम्पीटिशन परीक्षा मे अतिरिक्त अवसर मिलें |

अगर यहाँ मांग नहीं माना जाता है तो पूरे देशभर के एनएसयूआई के छात्र दिल्ली मे उग्र आंदोलन करेगें | एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने कहा की जिस प्रकार से केन्द्र की मोदी सरकार देश के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है उसको लेकर आज हमारे केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर पूरे ज़िलों में एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन पर जाकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया और हम पुलिस की लाठियां व जेल की सलाखों से छात्र क्रांति की यह आवाज दबने वाली नहीं है | हम सदैव छात्र हित मे खडे है ,खडे थे,और खडें रहेगें | कार्यक्रम मे एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित हुये |
