रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की गरीब जनता को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर सीएम ने ऐलान किया कि राज्य के सभी शहरों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत स्लम इलाकों में रहने वाले लोगों के इलाज और टेस्ट के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि यह योजना 21 फरवरी तक राज्य के सभी शहरों में शुरू हो जाएगी.
क्या है मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना
शहरों की स्लम बस्तियों (गरीब इलाकों) में रहने वाले लोगों को अब इलाज और मेडिकल जांच के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत एक मोबाइल मेडिकल यूनिट डॉक्टर के साथ सभी स्लम इलाकों में तैनात की जाएगी. जिससे स्लम इलाकों में रहने वाले लोग ना सिर्फ इन मोबाइल मेडिकल यूनिट पर डॉक्टरों से अपना इलाज करा सकेंगे, साथ ही यहां से दवाईंयां और 42 तरह के टेस्ट भी मुफ्त किए जाएंगे. राज्य के सभी 169 शहरों में इस योजना की शुरुआत की जाएगी.
बता दें कि पूर्व में यह योजना राज्य के सभी 14 नगर पालिका निगम में 1 नवम्बर 2020 से सफलता पूर्वक संचालित हो रही है. इस योजना के लाभ को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अब राज्य के सभी शहरों में इसे लागू करने का फैसला किया है. कोरोना महामारी के दौरान इस योजना का लोगों को काफी लाभ मिला और लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी. सभी गरीबों और जरूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
अभी राज्य के 14 नगरीय निकायों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित हो रही हैं. अब सीएम बघेल के ऐलान के बाद 60 और मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की जाएंगी, जिसके बाद राज्य के 169 शहरों में 120 मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से योजना संचालित की जाएगी.
इस योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अभी तक इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के माध्यम से 20 हजार 928 कैंप आयोजित किए जा चुके हैं. इन कैंपों में 14 लाख 64 हजार 195 मरीजों का इलाज किया जा चुका है. वहीं 2 लाख 75 हजार 388 मरीजों के टेस्ट हो चुके हैं. वहीं 12 लाख 19 हजार 523 मरीजों को मुफ्त दवाएं बांटी जा चुकी हैं. मोबाइल मेडिकल यूनिट पर आने वाले मरीजों की जांच प्रक्रिया कंप्यूटराइज्ड होती है.