रायपुर वॉच

शीतलहर और कोल्ड वेव की चपेट में छत्तीसगढ़, 8 दिनों तक रहेगा असर

Share this

रायपुर। उत्तर से आ रही सूखी और ठंडी हवाओं की वजह से पूरा छत्तीसगढ़ शीतलहर की चपेट में (cold waves in chhattisgarh) में है। जगदलपुर जैसे धुर दक्षिण के शहर के न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। वहीं बिलासपुर-दुर्ग और सरगुजा संभाग के कई जिलों में कोल्ड डे (cold day) की स्थिति है। वहां का अधिकतम तापमान भी सामान्य से 4-5 डिग्री कम हो गया है। प्रदेश में चल रही शीतलहर (cold waves in chhattisgarh) ने राज्यभर में ठिठुरन ला दी है।

बलरामपुर सबसे ठंडा

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र (Raipur Meteorological Center) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे से लगातार उत्तर से ठंडी हवा आ रही है। इसकी वजह से प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज बैकुंठपुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस मापा गया। ये प्रदेश का सबसे ठंडा है। एक दिन में सबसे ज्यादा चार डिग्री की गिरावट जगदलपुर में मापी गई है। जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस है। दिन के तापमान में भी पांच डिग्री दर्ज हाेने की वजह से कोल्ड डे की स्थिति बनी है।

8 दिनों तक रहेगा ठंड का असर

बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है। जानकारों के मुताबिक, 29 जनवरी से कोल्ड डे (cold day from 29 january) की स्थिति खत्म होने की संभावना है। लेकिन आने वाले 8 दिनों तक ठंड का असर रहेगा। वहीं कम से कम अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना है।

क्या है शीतलहर?

जब तक ऐसे हालात हैं, तब तक इन इलाकों में सावधानी बरतने की जरूरत है। सामान्यत: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने और लगातार दूसरे दिन सामान्य से 4-4.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान को शीतलहर कहते हैं। इसमें हाथ-पांव गला देने जैसी ठंड रहती है। वर्तमान में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में ऐसी ही स्थिति है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *