तापस सन्यास भिलाई – 3 / एम.जी.एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में आज 73 वा गणतंत्र दिवस का आयोजन ईपोर्टल वर्चुअल मोड पर किया गया है इस अवसर पर साला क्यों उपाध्यक्ष वेरी रेव्ह थॉमस रमबान रेव्ह फादर शिनू चेरियन काश कास्पोडेंट राजन जॉर्ज एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण प्राचार्य डॉक्टर बी डी तर्गन पाली प्रभारी गण शिक्षक गण एवं सदस्यगण उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ शालेय प्रार्थना एवं उपाध्यक्ष के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया सभी को संबोधित करते हुए प्राचार्य महोदय ने उन देशभक्तों के बलिदान को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण त्याग दिए कार डेंट राजन जॉर्ज ने उन शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज हम उन बलिदान के कारण इस जश्न को मना रहे हैं उन्होंने देश की आजादी के लिए सदा तैयार रहने की प्रेरणा दी तत्पश्चात एमजीएम स्टाफ द्वारा राष्ट्रपति से प्रेरित गीत प्रस्तुत किया साला उपाध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रत्येक भारतीय को देश की आजादी के लिए मिलकर योगदान देने का संकल्प लेने को कहा इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने ईपोर्टल के द्वारा देशभक्ति के विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस तरह कोविड-19 के बीच वर्चुअल मोड में कार्यक्रम संपन्न हुआ
- ← उप संचालक समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध FIR की मांग…दिव्यांग ने की थाना प्रभारी को लिखित शिकायत
- नगर पालिका निगम भिलाई चरोदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुक्त के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की →