रायपुर। देश की सबसे बड़ी सोने और हीरे की रिटेल श्रृंखलाओं में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने आज शुक्रवार को रायपुर में अपने नये स्टोर का उद्घाटन हाउस हिन टॉवर, अटल एक्सप्रेस हाइवे के पास, मेन रोड, पंडरी में किया। इस शोरूम का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि महापौर एजाज़ ढेबर पहुंचे। मलाबार इस महीने 22 नए स्टोर लॉन्च कर रहा है। भव्य शोरूम 4500 वर्ग फुट में फैला है जो ग्राहको को उत्तम सोने के आभूषण, कुंदन आभूषण, शाही प्राचीन आभूषण और कीमती रत्न और स्टोन प्रदान करता है। 50,000 रुपये और अधिक मूल्य के स्टड या गोल्ड ज्वैलरी एवं 25,000 रुपये और अधिक मूल्य की डॉयमण्ड ज्वैलरी की प्रत्येक खरीद के साथ लाँच ऑफर के रूप में, ग्राहक को एक सुनिश्चित सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के रिजनल हेड जिशाद एवं मार्केटिंग हेड संजीव शुक्ला के साथ शहर के तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
- ← संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय वन सेवा की परीक्षाओं की समय सारणी की जारी…जानिए कब से है परीक्षाएं
- उप संचालक समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध FIR की मांग…दिव्यांग ने की थाना प्रभारी को लिखित शिकायत →