(रायपुर ब्यूरो ) | दिनांक 27.01.2022 को अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के छत्तीसगढ़ इकाई के प्रतिनिधिमंडल द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवम अन्य सनिर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल से सौजन्य भेंट किए | भारत के प्रथम महाकाव्य रामायण के रचियता महर्षि वाल्मिकी जी को नमन करते हुए श्री अग्रवाल जी ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक हित में विभिन्न जन हितैषी योजनाएं लागू की गई है, जैसे भगिनी सहायता योजना, ई रिक्शा सहायता योजना, नौनिहाल छात्रवृति सहायता योजना एवम 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिनांक 27.01.2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषित नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महर्षि वाल्मिकी समाज के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल जी ने कहा की इन योजनाओं का लाभ लेकर हमारे प्रदेश के श्रमिक भाई स्वालंबी बनकर स्वयं एवम समाज को आगे बढ़ा सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार पिछड़े, दलित, किसान एवम गरीब हितैषी सरकार है तथा उनके सर्वांगीण विकाश हेतु सदैव प्रयासरत है | उक्त बैठक में अखिल भारतीय महर्षि वाल्मिकी महासभा के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय डागोर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नितिन डागोर जी, प्रदेश प्रवक्ता श्री संदीप डागोर जी एवम समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहें तथा श्रम विभाग के योजनाओं की जानकारी देने हेतु माननीय अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किए |
- ← कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कोविड-19 अस्पताल का किया औचक निरीक्षण , वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन सप्लाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थान को बंद रखने कलेक्टर ने दिया निर्देश →