प्रांतीय वॉच

CRPF कैंप में मना “गणतंत्र उत्सव” योगेश अग्रवाल और साथियों ने बांधा समा

Share this

गरियाबंद। सूबे के गरियाबंद जिले में सीआरपीएफ कैंप में गणत्रंत उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जहाँ जवानों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गुनगुनाएं, वहीं छालीवुड के कलाकारों के गानों पर जवानों ने जमकर डांस किया। गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ इलाक़े में तैनात सीआरपीएफ की 65 वीं वाहनी के जवानों ने गणतंत्र दिवस से पूर्व ही गणतंत्र उत्सव का ये आयोजन किया। इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ सुरमयी शाम का भी आयोजन हुआ। बॉलीबॉल समेत विभिन्न खेलों में जहाँ जवानों ने अपना जौहर दीखाया, वहीँ बंदूक थामने वाले हाथों ने माइक थामकर अपनी गायकी से भी सभी का दिल जीता। जवानों के बीच छत्तीसगढ़ फिल्म एसोशिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल और उनकी टीम के तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बाँधा।
योगेश अग्रवाल ने इस दौरान बताया कि “सीआरपीएफ के 65वीं वाहिनी के इस कैंप में मैं और मेरी पूरी टीम गणतंत्र उत्सव के इस आयोजन में उनके निमंत्रण पर यहाँ पहुंचे है, जहाँ हमने जवानों के बीच रहकर उनकी पूरी दिनचर्चा देखी, साथ ही इस दौरान होने वाले विभिन्न आयोजन में भी हिस्सा लिया। योगेश ने कहा कि “अक्सर अपनी सख़्त ड्यूटी शेड्यूल में व्यस्त हमारे जवानों के बीच इस पुरे कार्यक्रम के दौरान एक नया जोश दिखा, और उनकी अलग अलग विधाओं की अदाकारी भी हम सबने देखी। देशभक्ति गीतों पर हम सभी जवानों ने साथ मिलकर जमकर झूमे और पूरा माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।”
इस दौरान सीआरपीएफ के 65वीं वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट रविंद्र, कलाकार जेपी शर्मा, तारा साहू, एकता पंसारी, राजेश मिश्रा, अमरजीत सिंह बंटी समेत कैंप के जवान मौजूद रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *