महेंद्र सिंह ठाकुर/ नवापारा राजिम / वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अभनपुर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ताओं को स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से बजाज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि आजादी के इतिहास के छिपे हुए पहलुओं से देश अवगत हो रहा है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी नई दिल्ली के ऐतिहासिक इंडिया गेट पर जॉर्ज पंचम की प्रतिमा के स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का निर्णय बहुत ही सराहनीय है तथा आजादी के इस दीवाने को सच्ची श्रद्धांजलि है. श्री बजाज ने कहा कि हमारा गणतंत्र जितना मजबूत होगा उतनी ही देश की साख दुनिया में बढ़ेगी। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुंदन बघेल, उपाध्यक्ष किशन शर्मा, पार्षद बबला यादव, राजा राय, बलविंदर सिंह गांधी, किरण साहू, रमेश तारक एवं श्यामलाल वर्मा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में बालिकाओं ने बजाज को तिरंगा ध्वज भेंट किया।
बजाज ने सरस्वती शिशु मंदिर में भी ध्वजारोहण के पश्चात् उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया।कोरोना प्रोटोकॉल के चलते स्कूली छात्रों की अनुपस्थिति में आयोजित सादे समारोह में व्यवस्थापक प्रदीप शर्मा, दीनबंधु मिश्रा, चेतना गुप्ता, शैल मिश्रा, रामगोपाल सिन्हा, रूप नारायण साहू, लेखू राम साहू, खुशवंत सिन्हा, प्यारेलाल ढीढी, डायमन साहू, के सी मिश्रा, संतराम पटेल, बाबूलाल साहू, असवन कुर्रे, नेतराम साहू, युवराज सिन्हा, टेकराम साहू, एवं योगेश्वर साहू आदि उपस्थित थे.