प्रांतीय वॉच

गणतंत्र दिवस समारोह पर मुंगेली में मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने शिक्षकों का किया सम्मान

Share this

(लोरमी ब्यूरो ) धनंजय दुबे |  26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2022 के पावन अवसर पर मुंगेली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में छ ग शासन के लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रुद्र कुमार , कलेक्टर अजीत बसंत , जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली  सतीश पांडेय और डी एम सी वी पी सिंह मुंगेली के द्वारा कोरोना काल मे पढ़ई तुंहर द्वार के अंतर्गत शिक्षा के अलख जगाने के लिए विकास खंड लोरमी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 शिक्षकों को ऐतिहासिक सम्मानित किया गया |

पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्राथमिक शाला से सहायक शिक्षकगण –  अभिजीत तिवारी रहंगी , संतोष राजपूत सुकली , श्रीमती अन्नपूर्णा सिंह परिहार शा. माध्यमिक इग्नाइट स्कूल लोरमी , सुश्री ललिता शर्मा शा. प्राथ. शाला सेमरसल , *पूर्व माध्यमिक शाला से शिक्षक गण – कृष्ण चंद राजपूत सरगढ़ी,  दाऊलाल साहू, फुलवारी एफ,  रोशन राजपूत बैगाकापा ,  किशन पारथी मसना एवं हाईस्कूल/हा. सेकेंडरी स्कूल से व्याख्यातागण-  द्वारका प्रसाद साव तिलकपुर , व्यख्याता लीलाधर साहू साल्हेघोरी , श्रीमती दुर्गा तिवारी गोंड़खामही , सुनील कुमार शर्मा सभी को बीईओ लोरमी डी. एस.राजपूत , पढ़ाई तुंहर द्वार के नोडल अधिकारी एबीईओ  प्रकाश तिवारी , एबीईओ राजेन्द्र निर्मलकर , बीआरसी अशोक यादव एवं पढ़ई तुंहर द्वार कोर कमिटी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीए ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *