प्रभारी मंत्री ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को करें लाभान्वित
अफताब आलाम / बलरामपुर । जिले के प्रभारी मंत्री व छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया दो दिवसीय जिला प्रवास पर बलरामपुर पहुंचे थे तथा प्रभारी मंत्री ने संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समीक्षा बैठक में कोविड की स्थिति एवं वैक्सीनेशन, धान खरीदी, राजस्व प्रकरण, धन्वंतरी योजना, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सुपोषण अभियान, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना, वनाधिकार पत्र, गोधन न्याय योजना तथा नरवा, गरवा, घुरूवा व बाड़ी योजना की समीक्षा की।
बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत् मॉनिटरिंग करने तथा समय पर सभी दवाई उपलब्ध कराने को कहा। प्रभारी मंत्री ने टीकाकरण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करने को कहा। डहरिया ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी ली व रिक्त पदों पर डीएमएफ मद से भर्ती करने की बात कही। धान खरीदी की समीक्षा करते हुए उन्होंने पंजीकृत सभी कृषकों के धान खरीदने को कहा। धान खरीदी में किसी भी प्रकार की शिकायत न हो इसके लिए छोटे एवं सीमांत वर्ग के कृषकों के धान प्राथमिकता से खरीदी करने को कहा तथा धान का उठाव नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। राजस्व विभाग के अविवादित नामांतरण, बांटवारा, सीमांकन के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने तथा विवादित प्रकरणों को आपसी समझौता कराकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत चल रहे प्रकरणों को भी समय-सीमा में निराकरण करने को कहा। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री डहरिया ने धन्वंतरी योजना, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बेहतर क्रियान्वयन, सुपोषण अभियान, राजीव भूमिहीन कृषि न्याय योजना, वनाधिकार मान्यता प्राप्त प्रकरणों की स्थिति, गोधन न्याय योजना तथा नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को योजना के बेेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री श्री शिवकुमार डहरिया ने जिले में बीते दिनों हुए ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति का शीघ्र सर्वे कर क्षतिपूर्ति हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल व छात्रावास/आश्रमों के संचालन के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी ली तथा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्कूल-छात्रावास व आश्रमों में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने खाद्य विभाग के अधिकारी से उचित मूल्य दुकानों के संचालन तथा राशन वितरण की स्थिति की जानकारी ली। इसी प्रकार श्रम विभाग के अंतर्गत चल रहे योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों से अपने विभाग में संचालित योजनाओं का बेहतर ढ़ंग से प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा।
इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर एच.एल. गायकवाड., डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
/ फोटो 01 से 05