रायपुर वॉच

BREAKING NEWS : इन 33 इलाकों में कल नहीं होगी जल की आपूर्ति

Share this

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी raipur  रायपुर के आधे रहवासियों को 28 जनवरी की शाम को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ेगा। दरअसल नगर निगम की जल विभाग water department   सरिता इंटेकवेल के मेन हेडर में लगे वाल्व, एनआरवी को बदलने के साथ ही 80 और 150 एमएलडी इंटेकवेल रा वाटर इंटर कनेक्शन पाइप लाइन की लीकेज मरम्मत, आइएचपी के अन्य संधारण काम करने जा रही है। लिहाजा 28 जनवरी की शाम को शहर के 33 जलागारों से जलआपूर्ति प्रभावित रहेगी।

नगर निगम के जल कार्य समिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि सरिता इंटेकवेल के मेन हेडर में लगे वाल्व एवं एनआरवी को बदलने 80 और 150 एमएलडी इंटेकवेल रा वाटर इंटर कनेक्शन पाइप लाइन की लीकेज का मरम्मत के साथ आइएचपी के अन्य संधारण कार्य कराया जाना है।यह कार्य शुक्रवार 28 जनवरी की सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक किया जायेगा।इस दौरान 10 घंटे का शटडाउन लिया जाना है।इसके चलते 80 एवं 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाले 33 जलागारों से पेयजल की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 29 जनवरी की सुबह से नियमित जलप्रदाय शुरू कर दिया जायेगा।33 जलागारों के अलावा शहर के अन्य जलागारों और पावर पंप से जलप्रदाय यथावत जारी रहेगा।

इन इलाके रहवासियों को नहीं मिलेगा पानी

शहर के डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेंद्रनगर, तेलीबांधा, शंकरनगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी, श्यामनगर, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी,देवपुरी ओवरहेड टैंक में 28 जनवरी की सुबह नियमित जलप्रदाय के बाद ही 10 घंटे का शटडाउन लिया जायेगा।इस दौरान ओवरहेड टैंक में जल का भराव नहीं होने से 33 जलागारों से शाम को जलआपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *