प्रांतीय वॉच

तेज रफ़्तार बस ने बाइक सवार को मारी ठोकर, फिर युवक का सिर कुचलते हुए भागा, हुई दर्दनाक मौत

Share this

जांजगीर। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ बुधवार सुबह बस की टक्कर से बाइक सवार (bike rider) युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक आधार कार्ड (Aadhar Card) बरामद हुआ है। इसमें युवक का पता बिलासपुर (Bilaspur) का दर्ज है। कार्ड पर दर्ज पते पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र (case kotwali area) का है।

जानकारी के मुताबिक, शहर के शारदा चौक (Sharda Chowk ) पर एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाल रंग की तेज रफ़्तार बस थी। उससे टक्कर लगने के युवक सड़क पर गिरा तो उसके सिर को कुचलते हुए बस निकल गई। इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

 

परिजनों से किया जा रहा संपर्क

जांच के दौरान युवक के कपड़ों की जेब से आधार कार्ड (Aadhar Card) मिला है। इसमें युवक का नाम आकाश नेवारे, पिता का नाम मधुकर नेवारे और पता बिलासपुर के तोरवा कासिमपारा में गुरुनानक चौक (Guru Nanak Chowk in Torwa Kasimpara, Bilaspur) का है। युवक की उम्र करीब 29 साल बताई जा रही है। पुलिस युवक के परिजनों से संपर्क कर रही है। वहीं टक्कर मारने वाली बस का भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *