गणतंत्र दिवस पर आज बुधवार को राज्य में पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरूआत की जाएगी। राज्यपाल रमेश बैस रांची से और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका से लाभुकों के खाते में अनुदान की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही सभी मंत्री जिन जिलों से ध्वजारोहरण करेंगे वहां लाभुकों के खाते में सब्सिडी की राशि भेजेंगे। झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सांकेतिक रूप से दस-दस लाभुकों को पेट्रोल सब्सिडी दी जाएगी। इसके बाद डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी।बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में मंगलवार को बच्चों से लेकर बड़ों तक में उत्साह दिखा। कोरोना काल में स्कूल बंद रहने की वजह से बच्चे घर पर हैं। इसके बावजूद सभी दिन में परिवार के सदस्यों के साथ तिरंगा की खरीदारी करने के लिए मेन रोड समेत अन्य स्थान पर पहुंचे थे। सभी छोटे-बड़े आकार के तिरंगा समेत कई तरह के सजावटी सामान की खरीदारी करते दिखे। कई क्लब एवं संस्था की ओर से दिनभर तैयारी की जाती रही
गणतंत्र दिवस का तोहफाः आज राज्यपाल, सीएम देंगे पेट्रोल सब्सिडी की सौगात, अबतक 98 हजार आवेदन
