नारायणपुर: गणतंत्र दिवस समारोह में केशकाल विधायक संतराम नेताम ने पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत बेहतर कार्य कर रहे शिक्षकों एवं अपने कर्तव्यों का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें नारायणपुर विकासखंड के शिक्षिका बृजेश्वरी रावटे, रंजीता नाग, कविता हिरवानी, राधा धृतलहरे, शकुन्तला साहू, कु रूचि साव, शिक्षक केएल देवांगन, ग्वालसिंह ठाकुर,परमानंद नाग, नारायण देवांगन, लिलेश साहू, पवन नाग, प्रेम कुमार सारथी, खोखन भद्र, विष्णुलाल गोटा, रामे नेताम, किरण नेताम, पुष्पा सहारे, शामिल है। इसी प्रकार ओरछा विकासखंड के शिक्षक कन्हैया लाल मांझी, देवाशीष नाथ, संतोष पात्र, लोकनाथ सोनवानी, हेमन्त बाम्बोडे, गायत्री पटेल, अश्वन कुमार सोरी, कु सविता यादव, ओम प्रकाश पटेल, भाग्यलता पात्र, सोनसाय नेताम, कारूराम नुरेटी, प्रदीप कुमार सोरी, खेमेश्वरी देवांगन, गोपाल प्रसाद देवांगन, अनुजा कर्मा, प्रदीप कुमार मिस्त्री और अनिल तिवारी को पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत बेहतर कार्य करने के फलस्वरूप शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
