पंचकुला: एक 6 साल की बच्ची के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए 1.5 किलो बालों का गुच्छा निकाला है। यह चौंकाने वाला मामला हरियाणा के पंचकूला का है, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का सफल इलाज कर उसकी जान बचाई। फिलहाल बच्ची की तबियत ठीक बताई जा रही है।
पंचकूला के मदनपुर गांव की रहने वाली 6 साल की बच्ची को कई दिनों से पेट में दर्द की शिकायत थी. असहनीय पीड़ा के चलते परिजन बच्ची को लेकर पंचकूला सेक्टर 6 के एक अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने बच्ची के कुछ टेस्ट करवाएं. जिससे यह पता चला कि उसके पेट में बालों का गुच्छा जमा है. जिसकी वजह से उसे दर्द हो रहा है.
डॉक्टर्स ने बच्ची के परिजनों से सर्जरी करने की बात कही. फिर सर्जन डॉक्टर विवेक भादू और उनकी टीम ने बच्ची का ऑपरेशन किया जो पूरी तरह से सफल रहा. बच्ची को अभी अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है. फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.