रायपुर वॉच

नवा रायपुर में किसान आंदोलन का 24वां दिन…ट्रैक्टर रैली निकाल किया विरोध

Share this

रायपुर । नवा रायपुर के प्रभावित गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर नवा रायपुर विकास प्राधिकरण के सामने आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के 24वें दिन और गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई। रैली में करीब 140 ट्रैक्टर 3000 से ज्यादा लोग इस रैली में शामिल हुए। ट्रैक्टर रैली पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।

रैली की शुरुआत किसान मंच ने रोज की तरह `भारत माता ` व ` महात्मा गाँधी ` की पूजा अर्चना कर `राष्ट्रगान` गाकर किया। किसान नेताओं ने कहा कि अपना हक अधिकार को लेने के लिए यहां आंदोलनरत हैं। समिति द्वारा राज्य सरकार के क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री, शासन-प्रशासन को आदेशित निर्णयों पर पत्र व्यवहार प्रेषित किया गया है। जिस पर शासन-प्रशासन को ही परिपालन करना है और नवा रायपुर प्रभावित किसान परिवारों के साथ न्याय करना हैं।

इन मांगों को लेकर प्रदर्शन

– सहमति एवं भूअर्जन से भूमियों के अनुपात में पात्रतानुसार निश्शुल्क भूखंड आबंटन हो।

– बसाहट से सटे भूमियों का भुअर्जन से मुक्त तथा सम्पूर्ण बसाहट का पट्टा दिया जाए।

– वार्षिकी राशि का पूर्णतया आबंटन किया जाए ।आडिट आब्जेक्शन अगर है तो कानूनी कार्रवाई से वसूली हो ।

– प्रभावित क्षेत्र के प्रत्येक वयस्क (18 साल से ऊपर) को 1200 वर्ग फीट विकसित भूखण्ड अविलंब दिया जाए।

– प्रभावित क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगारों को योग्यता अनुसार रोजगार का प्रावधान हो।

– स्थानीय लोगों को पात्रता अनुसार गुमटी, चबूतरा, दुकान व्यवसाय आदि को लागत मूल्य में दिया जाए।

– भुअर्जन में मुआवजा नहीं लिए है सिर्फ ऐसे भूमियों पर चार गुणा मुआवजा लागू किया जाए ।

– सन् 2005 से भूमि क्रय विक्रय पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाये।

इन संगठनों का समर्थन

किसान आन्दोलन नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति द्वारा सम्मानित ” किसान मंच ” में मुख्य रूप से रूपन लाल चन्द्राकर, कामताप्रसाद रात्रे, फूलेश बारले, आनंद राम साहू, डेरहा राम पटेल, गिरधर पटेल प्रवक्ता, ललित यादव कार्यकारिणी अध्यक्ष, छन्नू कोसरे, सुजीत घिदौडे सरपंच संघ अध्यक्ष, ऐश राम यादव सरपंच खण्डवा, दिवाकर जागडे सरपंच छतौना, संतोष डहरिया सरपंच चीचा, संतोष साहू सरपंच चेरिया, संतराम साहू जनपद सदस्य, विकास टंडन जनपद सदस्य प्रतिनिधि, माखन कुर्रे जिला पंचायत सदस्य, लुकेश्वर साहू, मस्त राम यादव, खिलावन बंजारे, बबला यादव, हेमलता यादव उपरवारा, पार्वती धृतलहरे, नंद कुमार यादव, मधु साहू, विनोद अग्रवाल, चैतराम जोशी, राजू भाई तारवानी, आरती यादव, वीरेंद्र पाण्डेय, दादा ठाकुर रामगुलाम, गोविंद साहू, परमानंद जांगडे, सूरज कुमार साहू, ललित साहू एवं भारी संख्या में उपस्थित जन समुदाय के आलावा विभिन्न समाजिक , किसान संगठन , छात्र संगठन आँल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट, छत्तीसगढ़ सयुक्त किसान मोर्चा, छत्तीसगढ़ अभिकर्ता निवेशक एवं कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना , नवा रायपुर मितानिन समूह, नवा रायपुर झाडू , पोछा माली संघ, किसान व मजदूर संघ, नवा रायपुर आटो यूनियन संघ, प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष, नवा रायपुर सरपंच संघ, स्व • सहायता महिला समूह, पूर्व जनप्रतिनिधि , सास्कृतिक कार्यक्रम स्कूली छात्राओं का सहयोग व समर्थन प्राप्त है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *